• Fri. Sep 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान के 22 फ़र्ज़ी फ़ुटबॉलर जापान में एयरपोर्ट पर कैसे पकड़े गए?

Byadmin

Sep 19, 2025


पाकिस्तान की फ़ुटबॉल टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

अहमद (बदला हुआ नाम) उस पाकिस्तानी क्लब के ‘फ़ुटबॉल स्क्वाड’ का हिस्सा थे जो इसी साल 15 जून को सियालकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ़्लाइट लेकर जापान के कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था.

22 खिलाड़ियों वाले इस दल के सभी सदस्यों ने क्लब यूनिफ़ॉर्म पहन रखी थी. वे इस बात पर ख़ुश थे कि पाकिस्तान से सभी इमीग्रेशन और सिक्योरिटी क्लीयरेंस के बाद वह जापान पहुंचने में कामयाब हुए हैं.

इन 22 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में इमीग्रेशन अधिकारियों को बताया था कि उनका संबंध ‘गोल्डन फ़ुटबॉल ट्रायल’ नाम के क्लब से है. उन्होंने यह भी बताया था कि वह जापान के कई फ़ुटबॉल क्लबों के साथ मैच खेलेंगे और फिर उनकी देश वापसी हो जाएगी. उन लोगों के पास जापान जाने के लिए वीज़ा भी था.

एफ़आईए (फ़ेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी), गुजरांवाला के रीजनल डायरेक्टर मोहम्मद बिन अशरफ़ के अनुसार अहमद ने अपने बयान में बताया कि वह और उनके साथ मौजूद सभी लड़के 15 जून को पंजाब के ज़िला सियालकोट के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से निजी एयरलाइन की फ़्लाइट नंबर एफ़ज़ेड 338 में सवार हुए, जहां उन्हें क्लीयरेंस के बाद इसकी इजाज़त मिली थी.

By admin