• Fri. Nov 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान को क्यों लग रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से उस पर हमले बढ़ेंगे?

Byadmin

Nov 21, 2025


तालिबान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान सरकार का मानना है कि हाल में इस्लामाबाद में हुए ब्लास्ट के लिए अफ़ग़ान तालिबान जिम्मेदार है

    • Author, मुनज़्ज़ा अनवार
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू, इस्लामाबाद

वैसे तो पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों, ख़ासकर ख़ैबर पख़्तूनख़्वा और बलूचिस्तान में, चरमपंथी घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं लेकिन इस हफ़्ते राजधानी इस्लामाबाद में हुए एक आत्मघाती हमले ने देश की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

इस हमले में बारह लोगों की मौत हो गई और 27 दूसरे लोग भी घायल हो गए थे.

इस्लामाबाद हमले से एक दिन पहले वाना कैडेट कॉलेज पर भी हमला हुआ था, जिसके बाद इमारत के अंदर छिपे चार चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन कई घंटे तक जारी रहा था.

11 नवंबर को एक तीसरा हमला भी हुआ जब ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के ज़िला डेरा इस्माइल ख़ान के इलाक़े में सुरक्षा अधिकारियों पर हुए एक आईईडी हमले में कई सैन्य अधिकारी घायल हो गए.

14 नवंबर के दिन पाकिस्तान सरकार ने दावा किया कि उन्होंने इस्लामाबाद आत्मघाती हमले में शामिल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के चार सदस्यों को गिरफ़्तार किया है.

By admin