• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान क्या बांग्लादेश को जेएफ़-17 थंडर देने की तैयारी कर रहा है? दोनों देशों के एयर चीफ़ मार्शल मिले

Byadmin

Jan 8, 2026


बांग्लादेश के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल हसन महमूद ख़ान ने अपने हालिया पाकिस्तान दौरे के दौरान पाकिस्तान से जेएफ़-17 ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान ‘ख़रीदने में दिलचस्पी’ दिखाई है

इमेज स्रोत, PAF

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल हसन महमूद ख़ान ने अपने हालिया पाकिस्तान दौरे के दौरान पाकिस्तान से जेएफ़-17 ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान ‘ख़रीदने में दिलचस्पी’ दिखाई है

बांग्लादेश के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल हसन महमूद ख़ान ने अपने हालिया पाकिस्तान दौरे के दौरान पाकिस्तान से जेएफ़-17 ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान ‘ख़रीदने में दिलचस्पी’ दिखाई है.

जेएफ़-17 थंडर ब्लॉक-3 एक एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैंड एरे (एईएसए) रडार और लॉन्ग रेंज बीवीआर (बियॉन्ड विज़ुअल रेंज) से लैस 4.5 जनरेशन का मल्टी-रोल फ़ाइटर प्लेन है, जो कई तरह के युद्ध अभियानों में हिस्सा लेने की क्षमता रखता है.

पाकिस्तान ने चीन की मदद से इन विमानों को बनाने की क्षमता हासिल की है और रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह लड़ाकू विमान एक हल्का, फ़ोर्थ जनरेशन मल्टी-रोल एयरक्राफ़्ट है, जिनका इस्तेमाल भारत के साथ 2019 और मई 2025 के तनाव के दिनों में किया गया था.

पाकिस्तान अब तक अज़रबैजान, म्यांमार और नाइजीरिया को यह जेट बेच चुका है और माना जाता है कि इराक़ और लीबिया समेत कई देशों के साथ इस विमान की बिक्री के समझौते तय हो चुके हैं.

By admin