• Fri. Oct 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान गए भारतीय पत्रकार विदेश मंत्री जयशंकर और वहाँ के माहौल पर क्या कह रहे हैं?

Byadmin

Oct 18, 2024


भारत-पाकिस्तान

इमेज स्रोत, @suhasinih

इमेज कैप्शन, एससीओ समिट में इस्लामाबाद रवाना होने से पहले भारतीय पत्रकारों का दल

पाकिस्तान में आयोजित एससीओ (शंघाई कोऑपरेशन कॉर्पोरेशन) की बैठक ख़त्म हो गई है लेकिन इसमें शामिल होने गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की चर्चा अब भी जारी है.

पिछले साल पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल ज़रदारी भुट्टो जब एससीओ की बैठक में गोवा आए थे तो काफ़ी तनातनी थी, लेकिन इस बार इस्लामाबाद में बिल्कुल अलग माहौल था.

एस जयशंकर ने अपनी बात कही लेकिन पाकिस्तान पर सीधी उंगली उठाने वाली कोई बात नहीं कही. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी एससीओ को संबोधित किया लेकिन उन्होंने भी भारत पर कोई निशाना नहीं साधा और न ही कश्मीर का मुद्दा उठाया.

एस जयशंकर जब बुधवार को इस्लामाबाद से दिल्ली वापस लौटे तो ट्वीट कर शहबाज़ शरीफ़ और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार को ख़ातिरदारी के लिए शुक्रिया कहा. इसहाक़ डार ने भी एस जयशंकर को पाकिस्तान आने के लिए शुक्रिया कहा.

By admin