• Wed. Aug 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान: ग्लेशियर में दबी लाश जो 28 साल बाद भी सही सलामत मिली

Byadmin

Aug 6, 2025


नसीरुद्दीन

इमेज स्रोत, Umar Khan

इमेज कैप्शन, नसीरुद्दीन 28 साल पहले लापता हुए थे

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के कोहिस्तान में ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हैरत होती है.

दरअसल इलाक़े के उमर ख़ान अपने कुछ दोस्तों के साथ पाकिस्तान की लेदी वैली गए थे. वह मवेशी पालने और बेचने का काम करते हैं और गर्मियों में अक्सर लेदी वैली चले जाते हैं. पहाड़ों और ग्लेशियरों की सैर के दौरान उन्हें अचानक एक लाश दिखाई दी.

यह इलाका साल भर बर्फ़ से ढके पहाड़ों के लिए जाना जाता है. ऐसे में वहां अचानक किसी लाश का दिखना उन सभी के लिए हैरान करने वाला था. उमर ख़ान ने बताया, “हमने वहां जो लाश देखी, वह बिल्कुल सही-सलामत थी. उसके कपड़े भी फटे हुए नहीं थे.”

कपड़ों की तलाशी लेने पर उन्हें एक पहचान पत्र मिला, जिस पर ‘नसीरुद्दीन’ नाम लिखा था. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि नसीरुद्दीन कोई 28 साल पहले लापता हो गए थे.

By admin