• Sat. Jan 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान: चार साल की बच्ची का बलात्कार-हत्या, ‘हथकड़ी समेत अभियुक्त फ़रार’ और फिर मिला शव

Byadmin

Jan 18, 2025


सीसीटीवी में दिखती बच्ची

इमेज स्रोत, Zahra’s Uncle Usman

इमेज कैप्शन, नन्ही ज़हरा पांच जनवरी की दोपहर अपने घर के नज़दीक अपनी मौसी के घर के लिए निकली थी और अगले दिन मोहल्ले के एक सुनसान घर से बोरी में उसका शव मिला था

चेतावनी: इस रिपोर्ट में कुछ विवरण पाठकों को परेशान कर सकते हैं.

सराय आलमगीर में चार साल की बच्ची ज़हरा के बलात्कार और हत्या का मामला, जितने ड्रामाई अंदाज़ में हल करने का दावा किया गया, उससे भी ज़्यादा नाटकीय ढंग से इस केस का ख़ात्मा भी बताया जा रहा है.

पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि वो मुख्य अभियुक्त की पहचान करने में सक्षम हो गए हैं, जो पहले से ही उनकी हिरासत में है. हालाँकि, कुछ ही घंटों के भीतर मुख्य संदिग्ध रहस्यमय परिस्थितियों में फ़रार हो गया और उसकी भी रहस्यमय तरीक़े से मौत हो गई.

बीबीसी से बात करते हुए गुजरात (पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का इलाका ) के डीएसपी आमिर शिराज़ी ने पुष्टि की कि “अभियुक्त को अज्ञात व्यक्तियों ने सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, और इस मामले की जांच चल रही है.”



By admin