• Tue. Oct 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान ट्रंप की ग़ज़ा योजना को समर्थन देकर क्या ख़ुद को फँसा हुआ पा रहा है?

Byadmin

Oct 7, 2025


पाकिस्तान ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 25 सितंबर को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप का इंतज़ार करते पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग़ज़ा शांति योजना का समर्थन किया था. लेकिन प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का यह रुख़ पाकिस्तानियों को बहुत पसंद नहीं आया.

यहाँ तक कि पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट भी इस पर सवाल उठा रहे हैं.

ऐसे में पाकिस्तान की सरकार भी अब बचाव की मुद्रा में आ गई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उपप्रधानमंत्री इसहाक़ डार ने कहा है कि ट्रंप ने ग़ज़ा में युद्ध बंद कराने के लिए अपनी योजना के जो 20 पॉइंट्स पेश किए हैं, वे उस ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लाइन पर नहीं हैं, जो मुस्लिम बहुल देशों के समक्ष पेश किए गए थे.

डार ने पिछले हफ़्ते शुक्रवार को कहा था, ”मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि ट्रंप ने जो 20 पॉइंट्स सार्वजनिक किए हैं, वे अलग हैं. ड्राफ्ट में जो 20 पॉइंट्स थे, उनमें बदलाव किए गए हैं.”

By admin