• Wed. Mar 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान ट्रेन हमला, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली ज़िम्मेदारी, यात्रियों को मारने की धमकी

Byadmin

Mar 11, 2025


पाकिस्तान में ट्रेन हमला

इमेज स्रोत, Pakistan Railway

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में चार सौ से ज़्यादा यात्रियों से भरी एक ट्रेन पर हथियारबंद चरमपंथियों ने हमला करके उसे रोक लिया है.

हमले की ज़िम्मेदारी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है. ये हमला क़्वेटा से पेशावर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस पर हुआ है.

बीएलए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “हमने सिब्बी ज़िले में ट्रेन पर हमले से पहले रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया. ट्रेन अब हमारे कब्ज़े में है.” पाकिस्तान पुलिस ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें हमले में अब तक तीन लोगों के घायल होने की ख़बर है जिसमें ट्रेन का ड्राइवर भी शामिल है.

सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.

By admin