• Thu. Mar 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: जाफ़र एक्सप्रेस पर हमला कैसे किया गया? पुलिस अधिकारी ने बताई पूरी कहानी

Byadmin

Mar 13, 2025


सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

‘ट्रेन किसी सुरंग में नहीं थी, वह खुली जगह पर थी. वे सैकड़ों की संख्या में थे, जो हमारी संख्या से कहीं अधिक थे.’

ये शब्द जाफ़र एक्सप्रेस में सवार एक रेलवे पुलिस अधिकारी के हैं, जिनका दावा है कि बलूच चरमपंथियों के हमले के बाद, उन्होंने शुरू में ‘अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर चरमपंथियों का मुक़ाबला किया’ लेकिन फिर ‘जब गोला-बारूद खत्म हो गया’ तो (चरमपंथियों ने) उन्हें भी बंधक बना लिया गया.

नाम न बताने की शर्त पर बीबीसी से बात करने वाले अधिकारियों ने बताया कि बलूच लिबरेशन आर्मी के चरमपंथियों के ट्रेन पर हमला करने के कुछ घंटों बाद वे घटनास्थल से भागने में सफल रहे. उन्होंने बीबीसी को बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर क्या देखा और जाफ़र एक्सप्रेस पर हमला कैसे हुआ.

क्वेटा में पुलिस अधिकारी ने कहा कि, पाकिस्तान में अधिकारियों की प्रारंभिक रिपोर्ट्स के विपरीत, जब ट्रेन पर हमला हुआ तो ट्रेन “सुरंग में नहीं, बल्कि खुले क्षेत्र में थी”. गौरतलब है कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस ऑपरेशन का एक कथित वीडियो भी जारी किया है, जिसमें विस्फोट के समय ट्रेन को खुले क्षेत्र में देखा जा सकता है.

By admin