• Thu. Oct 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान ने कच्चे तेल के लिए किया अमेरिका का रुख़, खाड़ी के देशों से कितना सस्ता?

Byadmin

Oct 30, 2025


कच्चा तेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान लगभग 5.5 अरब डॉलर का कच्चा तेल आयात किया (फाइल फोटो)

बुधवार को 10 लाख बैरल कच्चा तेल लेकर एक पोत पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हब ज़िले में एक रिफ़ाइनरी के तेल टर्मिनल पर पहुंचा.

इस पाकिस्तानी रिफ़ाइनरी का दावा है कि दशकों में पहली बार अमेरिकी कच्चे तेल का आयात किया गया है.

सिनर्जेको पाकिस्तान रिफ़ाइनरी के प्रबंधन का कहना है कि अमेरिकी कच्चे तेल के और कार्गो के ऑर्डर पहले ही दिए जा चुके हैं.

रिफ़ाइनरी के अनुसार, 10 लाख बैरल कच्चे तेल के पहले कार्गो के आने के बाद नवंबर के मध्य में अगला कार्गो पाकिस्तान पहुंचेगा, जबकि अगले साल जनवरी में तीसरा कार्गो आएगा.



By admin