• Wed. Jan 28th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप या भारत के ख़िलाफ़ मैच का बायकॉट किया तो कितना नुक़सान हो सकता है?

Byadmin

Jan 28, 2026


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से बातचीत के दौरान पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी

इमेज स्रोत, X/MOHSIN NAQVI

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से बातचीत के दौरान पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी

    • Author, असद सोहैब
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू डॉट कॉम, इस्लामाबाद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम श्रीलंका भेजने या न भेजने के बारे में अपना फ़ैसला आने वाले शुक्रवार या सोमवार तक के लिए टाल दिया है.

बीबीसी स्पोर्ट्स के संवाददाता टिमोथी अब्राहम के मुताबिक़, पाकिस्तानी अधिकारी टूर्नामेंट के पूरी तरह बायकॉट सहित केवल भारत के ख़िलाफ़ मैच का बहिष्कार करने के प्रस्ताव पर भी ग़ौर कर रहे हैं.

सोमवार को पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के बाद कहा था कि पीएम ने “सभी विकल्पों को ध्यान में रखकर मामले को सुलझाने का निर्देश दिया है.”

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारत में खेलने से इनकार करने पर बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर करते हुए स्कॉटलैंड को इस टूर्नामेंट में शामिल कर लिया था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin