• Mon. Aug 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान ने दोस्ती के लिए दी इस्लाम की दुहाई, बांग्लादेश ने ये पुरानी शर्त दोहराई

Byadmin

Aug 25, 2025


पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मुहम्मद इसहाक़ डार की तस्वीर

इमेज स्रोत, BD MINISTRY OF FOREIGN AFFAIRS

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मुहम्मद इसहाक़ डार

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार ने दावा किया है कि बांग्लादेश के साथ 1971 के अनसुलझे मुद्दे हल कर लिए गए हैं.

उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान किए गए जनसंहार के लिए औपचारिक माफ़ी और बंटवारे के बाद धनराशि का समान वितरण जैसे मुद्दे हल हो चुके हैं.

इसहाक़ डार ने रविवार को ढाका में कहा, “जब मामला परिवार के भीतर, भाइयों के बीच सुलझा लिया जाता है, तो इस्लाम भी हमें अपने दिलों को साफ़ करने के लिए कहता है.”

लेकिन रविवार शाम तक बांग्लादेश ने उनके बयान से असहमति जता दी. बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन पाकिस्तानी विदेश मंत्री के अनसुलझे मुद्दों को सुलझा लिया जाने वाले बयान से असहमत हैं.

By admin