पाकिस्तान की ओर से दागे गए ड्रोन और मिसाइल का भारत ने करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर से दागे गए हर ड्रोन और मिसाइल का भारत के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस बीच रक्षा विशेषज्ञ एवं सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी कमोडोर जी.जे. सिंह ने कहा कि अगर हम एक महत्वपूर्ण पहलू की बात करें तो तनाव बढ़ने के बाद हम धीरे-धीरे उन पर हावी होने लगे।
आईएएनएस, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के मद्देनजर वरिष्ठ रक्षा विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की बढ़ती आक्रामक ड्रोन युद्ध रणनीति पर प्रकाश डाला है। इसमें हाल के हमलों और भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया को उजागर किया गया है।
रक्षा विशेषज्ञ एवं सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी कमोडोर जी.जे. सिंह ने कहा कि अगर हम एक महत्वपूर्ण पहलू की बात करें तो तनाव बढ़ने के बाद हम धीरे-धीरे उन पर हावी होने लगे। शुरुआत में पाकिस्तान ने कई कम लागत वाले ड्रोन तैनात किए, लेकिन बाद में उन्होंने कुछ अत्याधुनिक ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। पाकिस्तान ने यह देखने के लिए हमारी वायु रक्षा प्रणाली को परखने की कोशिश की कि हम उनके ड्रोन को रोकने में कितने सक्षम हैं।
रक्षा विशेषज्ञ एवं सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी कमोडोर जी.जे. सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने पंजाब सीमा और राजौरी सहित विभिन्न सीमाओं पर हमारी वायु रक्षा प्रणाली को परखा और हम अत्यधिक प्रभावी साबित हुए। हमने उनके सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। हालांकि, हमें यह एहसास हुआ कि वे जो कम लागत वाले ड्रोन भेज रहे हैं, उनसे निपटने के लिए हमारी मिसाइल प्रणाली की जरूरत नहीं, बल्कि कम लागत वाले विकल्पों के माध्यम से ही निपटा जा सकता है।
पाकिस्तान नागरिक विमानों की आड़ में ड्रोन ऑपरेशन चला रहा था
सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन डी.के. पांडेय ने भी हालिया हमले की गंभीरता के बारे में अपने विचार व्यक्ति किए। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान ने भारत में 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए हैं। मुख्य लक्ष्य सैन्य ठिकाने, हवाई अड्डे और कुछ रिहायशी इलाके थे, जिनमें कुछ को नुकसान पहुंचा और कुछ लोगों के हताहत होने की भी खबरें हैं। हालांकि, हर ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया गया। इसके बाद भारत ने स्थिति का विश्लेषण किया और पाया कि पाकिस्तान नागरिक विमानों की आड़ में ड्रोन ऑपरेशन कर रहा है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान ड्रोन हमलों के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात मार्गों का उपयोग कर रहा है। यदि भारत जवाबी कार्रवाई करता है और इन उड़ानों को निशाना बनाता है, तो यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन सकता है।
भारत ने पाकिस्तान के आठ रणनीतिक सैन्य ठिकानों पर हमला
विदेश सचिव विक्रम मिसरी की अगुवाई में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ एक उच्च स्तरीय ब्रीफिंग के दौरान यह बताया गया कि भारतीय सेना ने शुक्रवार रात पाकिस्तान के अंदर कम से कम आठ रणनीतिक सैन्य ठिकानों पर हमला किया। लक्षित हमलों ने कथित तौर पर छह पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों, एक रडार सेंटर और एक विमानन बेस को निशाना बनाया, जिससे काफी नुकसान हुआ।
नागरिकों को नुकसान न हो – इस उद्देश्य के साथ यह आपरेशन किया गया जो हवाई और मानव रहित लड़ाकू प्रणालियों में भारत की बढ़ती रणनीतिक और तकनीकी बढ़त को रेखांकित करता है। सरकार ने जोर देकर कहा कि अपने संप्रभु क्षेत्र की रक्षा करते हुए किए गए हमले नपे-तुले, सटीक और सैन्य लक्ष्यों तक सीमित थे, जो क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भारत की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप