• Thu. Jan 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान ने संभाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य की कुर्सी, इससे क्या बदलेगा और भारत पर क्या असर होगा?

Byadmin

Jan 2, 2025


संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम

पाकिस्तान ने साल 2025 के पहले दिन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर काम शुरू कर दिया है.

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर ‘सक्रिय और सकारात्मक’ भूमिका निभाएगा. उन्होंंने कहा,” सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की मौजूदगी महसूस की जाएगी.”

पाकिस्तान दो साल तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर काम करेगा. 15 सदस्यीय अस्थायी सदस्यों की परिषद में पाकिस्तान आठवीं बार ये भूमिका निभाएगा.

भारत 2021 और 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर काम कर चुका है.

By admin