• Sat. May 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान पर एक और ‘डिजिटल स्ट्राइक’, भारत में PAK पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब अकाउंट ब्लॉक

Byadmin

May 2, 2025


Pahalgam Attack भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif YouTube channel block) का यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिया है। ब्लॉक किए गए चैनल पर लिखा गया है गया राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था।

पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। मोदी सरकार ने पाकिस्तान के कई न्यूज चैनल और यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया है। इसी बीच भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल ब्लॉक (Shehbaz Sharif YouTube channel block) कर दिया है।

ब्लॉक किए गए चैनल पर लिखा गया है गया, “राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है। सरकार द्वारा हटाए जाने के अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया Google पारदर्शिता रिपोर्ट देखें।”
बता दें कि केंद्र सरकार ने इस सप्ताह के शुरू में भारत के बारे में “झूठी, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री” प्रसारित करने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था।

वहीं, पहलगाम हमले पर बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी। बता दें कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है।

पाकिस्तान के इन यूट्यूब चैनल्स को भारत में किया गया ब्लॉक

अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्रालय बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी नजर रखेगा। बता दें कि बीबीसी ने अपनी रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को उग्रवादी कहा है। ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल हैं डॉन न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज और रजी नामा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डालने की उठी मांग, पढ़ें कैसे भारत के दांव से पाई-पाई को मोहताज हो जाएगा पड़ोसी देश

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin