• Sat. Oct 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में क्यों हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन, भारत ने भी दी प्रतिक्रिया

Byadmin

Oct 4, 2025


पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 29 सितंबर से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (पीएके) में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर भारत का कहना है कि यह पाकिस्तान के दमनकारी रवैये का नतीजा है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों की रिपोर्टें देखी हैं, जिनमें निर्दोष नागरिकों पर पाकिस्तानी सेना की बर्बरता भी शामिल है.”

उन्होंने कहा, “हमारा मानना ​​है कि यह पाकिस्तान के दमनकारी रवैये का नतीजा है. पाकिस्तान को उसके भयावह मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.”

शुक्रवार को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हड़ताल का पांचवां दिन था. इस दौरान सभी बाज़ार, सड़कें और सार्वजनिक परिवहन बंद रहे, जबकि कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए.

By admin