• Thu. Nov 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान में इस साल चिलग़ोज़ा इतना सस्ता कैसे हो गया?

Byadmin

Nov 27, 2025


चिलग़ोज़ा
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में इस साल चिलग़ोज़े की रिकॉर्ड पैदावार हुई है

“यह आसान काम नहीं है. पहाड़ों पर ऊंचे पेड़ों से चिलग़ोज़े के कोन (फली) उतारना, फिर उनसे चिलग़ोज़े के दाने निकालना और उन्हें भूनना, यह सब बहुत मुश्किल काम होता है. इस साल हमारे इलाक़े के छह लोग जंगलों में अलग-अलग वक़्त पर ज़ख़्मी हुए या जान गंवा बैठे.”

बलूचिस्तान के ज़ौब शहर से लगे शेरानी ज़िले के व्यापारियों ने बीबीसी संवाददाता रफ़ीउल्लाह मंदोख़ेल को बताया कि इस बार उनकी फ़सल भी अच्छी नहीं हुई और जो हुई, उसमें चिलग़ोज़े का आकार भी छोटा रह गया.

कोह-ए-सुलेमान की पहाड़ियों में कारोबार करने वाले ख़्याल गुल ने बताया कि उनकी सारी पूंजी इन्हीं पहाड़ों में है और वह लगभग 28 साल से यह काम कर रहे हैं.

उनका कहना था कि यह काम इतना मुश्किल होता है कि इस साल चिलग़ोज़े की फ़सल लाने के दौरान अलग-अलग वक़्त में इलाक़े के छह लोग घायल हुए या उनकी जान चली गई.

By admin