• Wed. Jan 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान में जनरल अयूब ख़ान को नाकों चने चबवाने वालीं जिन्ना की बहन फ़ातिमा

Byadmin

Jan 15, 2025


1964 में फ़ातिमा जिन्ना पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान के ख़िलाफ़ संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 1964 में फ़ातिमा जिन्ना पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान के ख़िलाफ़ संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार थीं.

  • Author, वक़ार मुस्तफ़ा
  • पदनाम, पत्रकार व शोधकर्ता
फ़ातिमा जिन्ना

इमेज स्रोत, Courtesy Learning and Life

इमेज कैप्शन, 1964 में फ़ातिमा जिन्ना पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान के ख़िलाफ़ संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार थीं.

पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) हो या पश्चिमी पाकिस्तान, पूरा देश फ़ातिमा जिन्ना का दीवाना हुआ करता था.

यह साल 1964 का था और 71 साल की फ़ातिमा जिन्ना राष्ट्रीय चुनाव में पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान के ख़िलाफ़ संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार बन चुकी थीं और ज़ोर-शोर से अपना चुनावी अभियान चला रही थीं.

इस चुनावी मुहिम की गहमागहमी के बारे में 30 अक्टूबर 1964 को छपी अपनी एक रिपोर्ट में ‘टाइम’ मैगज़ीन ने लिखा कि ढाका में लगभग ढाई लाख लोग उन्हें देखने आए थे.

टाइम मैगज़ीन ने लिखा था, “लगभग दस लाख लोगों ने ढाका से चटगांव तक के 293 मील लंबे रास्ते में खड़े होकर उनका (फ़ातिमा जिन्ना) स्वागत किया. उनकी ट्रेन (जिसे फ़्रीडम स्पेशल का नाम दिया गया था) 22 घंटे की देर से अपनी मंज़िल पर पहुंची क्योंकि हर स्टेशन पर लोग चेन पुलिंग करते और उनसे भाषण देने को कहते.”

By admin