• Fri. Apr 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान में योग करती महिला को परेशान करने का वीडियो वायरल, क्या है पूरा मामला

Byadmin

Apr 4, 2025


योग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

कुछ दिन पहले पाकिस्तान के शहर लाहौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसकी हेडलाइन थी- ‘ब्रेकिंग न्यूज़: लाहौर में योग की इजाज़त नहीं है.’

इस वीडियो को लाहौर के रिहायशी इलाक़े डिफ़ेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) की इशा अमजद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था.

इशा अमजद एक ट्रेनर हैं. उन्होंने यह वीडियो अपने फ़ोन पर उस वक़्त रिकॉर्ड किया था जब वह डीएचए में अपने घर के पास एक पब्लिक पार्क में योग करने के लिए गई थीं.

लेकिन उनके योग करने के दौरान उन्हें पहले एक शख़्स ने कथित तौर पर परेशान किया. बाद में वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उन्हें यह कहकर पार्क से जाने को कहा कि यहां इसकी इजाज़त नहीं है.

By admin