• Mon. Jan 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान में सोने का बड़ा भंडार मिलने का दावा, क्या है हक़ीक़त?

Byadmin

Jan 20, 2025


गोल्ड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की ओर से सोने के भंडार मिलने का ये पहला दावा नहीं है. (सांकेतिक तस्वीर)

पाकिस्तान में अलग-अलग सरकारों की ओर से अतीत में सोने समेत बहुमूल्य धातुओं के भंडार मिलने के दावे सामने आते रहे हैं.

2015 में उस समय के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तानी पंजाब के शहर चिनियोट में लोहे, तांबे और सोने के बड़े भंडार मिलने की घोषणा करते हुए कहा था कि उन भंडारों से पाकिस्तान में ख़ुशहाली आएगी.

ऐसा ही एक दावा हाल ही में पाकिस्तानी पंजाब की सरकार के खनन मंत्री की ओर से भी सामने आया है. पंजाब प्रांत के खनन मंत्री शेर अली गोरचानी ने दावा किया कि अटक में लगभग 700 अरब पाकिस्तानी रुपये के सोने के भंडार मौजूद हैं.

स्थानीय मीडिया के अनुसार प्रांतीय मंत्री का दावा है कि अटक में 32 किलोमीटर के इलाक़े में 28 लाख तोले सोने के भंडार पाए गए हैं. इस सोने की कीमत मौजूदा बाज़ार भाव के मुताबिक 600 से 700 अरब पाकिस्तानी रुपये है.



By admin