आरएसएस मुख्यालय हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबू सैफुल्ला को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोलियां से भूनकर मार डाला। पिछले दो साल में 16 बड़े आतंकियों की हत्या हुई है सभी को गोलियों से भूनकर मारा गया है। भारत में इस पर चर्चा तेज है कि पाकिस्तान में आतंकियों का सफाया करने वाला ये ‘अनजान शख्स’ कौन है?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/इस्लामाबाद। पाकिस्तान आतंकवादियों को पालने और पनाह देने के तौर पर पहचाना जाता है। साल 2006 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी रजाउल्लाह निजामी उर्फ अबू सैफुल्ला मारा गया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार को अज्ञात बंदूकधारी ने सैफुल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी।
पाकिस्तान में किसी वांटेंड आतंकवादी की पहली हत्या नहीं है। इससे पहले भी बीते दो साल में 16 नामी आतंकवादियों मारा गया है। गौर करने वाली बात यह है कि सैफुल्ला समेत सभी 16 आतंकवादियों की हत्या एक ही तरह से मार गिराया गया है। इन सभी हत्याकांड में हमलावर अज्ञात थे और सभी गोलियों से भूना गया है।
आतंकी रजाउल्लाह निजामी उर्फ अबू सैफुल्ला की बात से भारत में चर्चा हो रही है कि एक ही तरीके से पाकिस्तान में आतंकवादियों को सफाया आखिर कौन कर रहा है, अभी उस शख्स और ग्रुप के बारे में जानना चाह रहे हैं जो पाकिस्तान में चुपचाप आतंकियों का खात्मा करके भारत की मदद कर रहा है?
पिछले दो साल की मीडिया रिपोर्ट पर नजर डालें तो देखेंगे पाकिस्तान में मारे गए इन सभी आतंकियों की हत्या गोली मारकर की गई है। अब देखिए उन आतंकियों की लिस्ट जो पिछले दो साल में मारे गए हैं…
तारीख आतंकी का नाम टेररिस्ट ग्रुप
- 18 मई 2025: रजाउल्लाह निजामी उर्फ सैफुल्लाह खालिद, लश्कर-ए-तैयबा
- मार्च 2025: फैजल नदीम उर्फ अबु किताल, लश्कर-ए-तैयबा
- फरवरी 2025: मौलाना काशिफ अली, लश्कर-ए-तैयबा (राजनीतिक शाखा)
- मार्च 2025: मुफ्ती शाह मीर, ISI (अंडरकवर एजेंट)
- नवंबर 2023: रहीम उल्लाह तारिक, मसूद अजहर का करीबी
- नवंबर2023: अकरम गाजी, लश्कर-ए-तैयबा
- नवंबर 2023: ख्वाजा शाहिद, लश्कर-ए-तैयबा
- सितंंबर 2023: मौलाना जियाउर रहमान, लश्कर-ए-तैयबा
- अप्रैल 2025: कारी एजाज आबिद, मसूद अजहर का करीबी
- अक्टूबर 2023: दाऊद मलिक, मसूद अजहर का करीबी
- दिसंंबर 2023: अदनान अहमद, लश्कर-ए-तैयबा
- फरवरी 2023: बशीर अहमद पीर, हिजबुल मुजाहिद्दीन
- मार्च 2022 : जहूर इब्राहिम, जैश-ए-मोहम्मद
- मार्च 2025: मेजर दानियाल, ISPR अधिकारी
- सितंंबर 2023: रियाज अहमद, लश्कर-ए-तैयबा
- मई 2023: परमजीत सिंह पंजवार, खालिस्तानी आतंकी
सैफुल्ला किन आतंकी हमलों में शामिल था?
बता दें कि अबू सैफुल्ला 2006 में नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। इसके अलावा, साल 2005 में सैफुल्ला आईआईएससी बेंगलुरु पर हुए पर हमले में भी शामिल रहा। 2001 में उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित सीआरपीएफ (CRPF) कैंप पर हमले में भी शामिल था, जिसमें सात जवान शहीद हो गए थे।यह भी पढ़ें- जाफर एक्सप्रेस हाईजैक: BLA ने खोली असीम मुनीर के झूठे दावों की पोल, वीडियो जारी कर दुनिया को दिखाया पाकिस्तान का ये ‘सच’
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप