• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान से नज़दीकी बढ़ी फिर भी बांग्लादेश क्यों कर रहा है मुआवज़े और 1971 के अत्याचारों के लिए माफ़ी की मांग

Byadmin

Apr 18, 2025


बांग्लादेश और पाकिस्तान

इमेज स्रोत, CHIEF ADVISER’S PRESS WING BANGLADESH

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलोच के साथ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की बैठक नियमित रूप से होनी थी. लेकिन इस बार यह करीब 15 साल बाद आयोजित हुई.

पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलोच ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीमउद्दीन के साथ औपचारिक बैठक की. उन्होंने इसके अलावा विदेशी मामलों के सलाहकार और मुख्य सलाहकार के साथ भी अलग-अलग मुलाकात की.

दोनों देशों के रिश्तों में शुरू होने वाले नए अध्याय के बाद पहली औपचारिक बातचीत में जहां इन दोनों के बीच बीच ‘अनसुलझे ऐतिहासिक मुद्दों’ पर चर्चा हुई, तो वहीं आपसी संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया.

बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीमउद्दीन ने बताया है कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान से स्वाधीनता से पहले के मुआवज़े के तौर पर 4.32 बिलियन यानी 432 करोड़ डॉलर देने की मांग की है. उन्होंने आमना बलोच के साथ बैठक खत्म होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

By admin