• Thu. May 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान से संघर्ष में रूस ने क्यों नहीं किया भारत का खुलकर समर्थन?

Byadmin

May 14, 2025


रूस-भारत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पीएम मोदी पिछले साल दो बार रूस गए थे लेकिन राष्ट्रपति पुतिन फ़रवरी 2022 में यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू होने के बाद भारत नहीं आए हैं

  • Author, रजनीश कुमार
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

रूस और भारत के संबंधों की जब भी बात होती है तो सोवियत संघ वाली गर्मजोशी लोग याद करते हैं.

1955 में सोवियत संघ के नेता निकिता ख्रुश्चेव भारत के दौरे पर आए थे. उन्होंने इस दौरे में कहा था, ”हम आपके बहुत क़रीब हैं. अगर आप हमें पर्वत के शिखर से भी बुलाएंगे तो हम आपकी तरफ़ होंगे.”

1991 में जब सोवियत संघ बिखर गया और रूस बचा तब भी भारत के साथ संबंधों में भरोसा बना रहा. जब पश्चिम के देश कश्मीर को लेकर दुविधा में रहते थे, उस वक़्त सोवियत यूनियन ने कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर के मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के प्रस्ताव को कई बार वीटो कर रोका है. भारत हमेशा से कहता रहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और रूस इसका शुरू से समर्थन करता रहा है.

By admin