पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के सिंधु जल संधि पर दिए गए बयान से भारत में आक्रोश है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पीयूष गोयल ने बिलावल के बयान की कड़ी निंदा की है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को अपनी हरकतों की भारी कीमत चुकानी होगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते में तनाव काफी बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं। इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान के बाद भारत में एक बड़ा उबाल आ गया है। भुट्टो के बयान पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है और इसकी कड़ी निंदा की है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी तो केवल इसकी शुरुआत हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।
‘पाकिस्तान को चुकानी होगी बड़ी कीमत’
पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पहलगाम की घटना स्पष्ट रूप से पड़ोसी राज्य द्वारा किया गया सीमा पार आतंकवादी हमला है और वे इसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि पहले की तरह अब कोई कारोबार जारी नहीं रहेगा। जैसा कि पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह तो बस शुरुआत है। आतंकवादी जीवन के सबसे मौलिक अधिकार को छीन लेते हैं। इसकी पूरी दुनिया निंदा कर रही है। पाकिस्तान न केवल एक दुष्ट देश है, बल्कि यह एक पतनशील देश है।
पाकिस्तानी नेता को सीधा जवाब
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैंने देखा की कह रहे हैं कि पानी नहीं बहेगा तो खून बहा देंगे। उससे कहिए कि खून बहाकर कहीं छलांग मार लें। पानी नहीं मिलेगा तो कहां छलांग मारेगा। छोड़िए बेवकूफ आदमी है।
धमकियों ने भारत नहीं डरेगा: पीयूष
पीयूष गोयल का कहना है कि मैं समझता हूं की पाकिस्तान एक हताश देश है। उसके पास कोई अन्य काम नहीं है। दुर्भाग्य है कि ऐसे नेता विश्व का नुकसान ही करते हैं।
पाकिस्तानी नेता ने क्या कहा था?
उल्लेखनीय है कि बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत की सरकार ने एलान किया है कि वो सिंधु जल संधि को नहीं मानते हैं। मैं इसी सिंधु दरिया के साथ खड़े होकर भारत को कहना चाहूंगा की सिंधु हमारा है और सिंधु हमारा ही रहेगा। या इस दरिया से हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा। ऐसा नहीं हो सकता है कि एक दिन आप फैसला करें कि हम संधि को नहीं मानते हैंष ना ये बात पाकिस्तान की आवाम मानेगी।
यह भी पढें: पहलगाम हमला : भारत के एक्शन से ‘बैकफुट’ पर आया पाकिस्तान, पीएम शहबाज बोले- ‘हम जांच के लिए तैयार’यह भी पढ़ें: घाटी से चुन-चुनकर होगा आतंकियों का सफाया, सेना ने जारी की लिस्ट; हिट लिस्ट में हैं ये 14 नाम
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप