• Sat. Sep 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पानी के लिए कैसे तरस रहे हैं ईरान के सबसे बड़े शहर के लोग

Byadmin

Sep 5, 2025


ईरान जल संकट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में पानी की भारी कमी के ख़िलाफ़ हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल एक शख़्स

“पानी की कटौती और प्रेशर नहीं होने का मतलब है कि अपार्टमेंट तक पहुंचने वाला पानी या तो जल्दी ख़त्म हो जाता है या फिर बिल्कुल भी नहीं मिल पाता.”

ईरान की राजधानी तेहरान में रहने वाली एक महिला ने बीबीसी फ़ारसी सेवा को पानी के संकट के बारे में इन्हीं शब्दों में जानकारी दी.

महिला का कहना है, “जब बिजली की सप्लाई बंद हो जाती है तो इंटरनेट और लिफ़्ट भी काम करना बंद कर देते हैं.”

अपनी पहचान ज़ाहिर न करने की शर्त पर इस महिला ने बताया, “हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है, ख़ासकर गर्मियों में जब वायु प्रदूषण काफ़ी ज़्यादा होता है. अगर घर में कोई बच्चा या बुज़ुर्ग हो तो हालत और भी बुरे हो जाते हैं क्योंकि उन्हें ऐसी स्थिति का सामना कई घंटों तक करना पड़ता है.”

By admin