• Thu. Jan 29th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘पापा, मैं अजीत पवार के साथ जा रही हूं…’, पिंकी की लास्ट कॉल को याद कर रो पड़े पिता

Byadmin

Jan 29, 2026


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अब इस दुनिया में नहीं रहे। बुधवार को बारामती एयरपोर्ट के पास एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। इस हादसे में अजित पवार के साथ चार अन्य लोगों की भी जान चली गई।

मृतकों में से फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की आखिरी कॉल रिकार्डिंग सामने आई है। विमान के उड़ने से पहले पिंकी ने अपने पिता शिवकुमार माली से फोन पर बातचीत की थी

G_vRXXfXQAAfAS5

हादसे से पहले पिता को किया था कॉल 

हादसे से पहले मुंबई के वर्ली में रहने वाली पिंकी ने अपने पिता से फोन पर कहा, ‘पप्पा, मैं अजीत पवार के साथ बारामती जा रही हूं। उन्हें छोड़ने के बाद, मैं नांदेड़ जाउंगी। हम कल बात करेंगे।’

पिंकी की बातों के जवाब में पिता शिवकुमार ने कहा, ‘अगले दिन काम के बाद बात करेंगे, लेकिन वह कॉल कभी नहीं आएगा।’

PINKI

बेटी की मौत की खबर सुन रो पड़े पिता 

पिंकी के पिता ने बताया कि वह हाल ही में पवार के साथ कई यात्राओं पर गई थी। भावुक होकर शिवकुमार ने कहा, ‘मैंने अपनी बेटी को खो दिया है। मुझे ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ, क्योंकि मुझे ऐसी घटनाओं के बारे में कोई टेक्निकल जानकारी नहीं है।

By admin