• Tue. Dec 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पायलट कैसे बनते हैं, ट्रेनिंग में कितना ख़र्च आता है, सैलरी कितनी मिलती है? करियर कनेक्ट

Byadmin

Dec 15, 2025


महिला पायलट

इमेज स्रोत, Elke Scholiers/Getty

इमेज कैप्शन, भारत में पायलट बनने के दो तरीके हैं (सांकेतिक तस्वीर)

एविएशन सेक्टर में हाल में जो हुआ, वो सबने देखा. पायलट की कमी, एयरपोर्ट पर लंबी कतार, रद्द होती फ़्लाइट, परेशान होते मुसाफ़िर, मोनोपॉली के इल्ज़ाम और कंपनी की सफ़ाई.

लेकिन आज चर्चा इसकी नहीं, नौकरी की करेंगे.

भारत में विमानन क्षेत्र अर्थव्यवस्था की तेज़ी से बढ़ती ताक़त है. भारतीय इकोनॉमी में 5.36 करोड़ अमेरिकी डॉलर की हिस्सेदारी और 75 लाख से ज़्यादा लोगों के लिए नौकरियां इसका सबूत है.

साल 2024 में ही नागर विमान महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने 13 सौ से ज़्यादा कमर्शियल पायलट लाइसेंस जारी किए, यानी इस साल इतने नए पायलट जुड़े.

By admin