• Fri. Jan 23rd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

पालक पनीर की ‘गंध’ पर एतराज़ जताया, अमेरिकी यूनिवर्सिटी को देना पड़ा भारतीय छात्रों को 1.83 करोड़ रुपये का हर्जाना

Byadmin

Jan 23, 2026


नस्लीय भेदभाव पर उर्मी और प्रकाश ने यूनिवर्सिटी पर मुक़दमा कर दिया था

इमेज स्रोत, Urmi Bhattacheryya

इमेज कैप्शन, नस्लीय भेदभाव पर उर्मी और प्रकाश ने यूनिवर्सिटी पर मुक़दमा कर दिया था

माइक्रोवेव में खाना गरम करने की एक छोटी सी बात से शुरू हुए विवाद पर अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी को दो भारतीय छात्रों को 2 लाख डॉलर (करीब 1.83 करोड़ रुपये) देकर समझौता करना पड़ा.

आदित्य प्रकाश और उनकी मंगेतर उर्मी भट्टाचार्य ने बीबीसी से कहा कि उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलोराडो, बोल्डर, के ख़िलाफ़ नागरिक अधिकार का एक मुक़दमा दायर किया था. उनका आरोप है कि माइक्रोवेव से जुड़ी उस घटना के बाद उन्हें लगातार ‘सूक्ष्म भेदभाव (माइक्रोएग्रेशन) और बदले की कार्रवाइयों’ का सामना करना पड़ा.

मुक़दमे के अनुसार, उत्पीड़न की शुरुआत तब हुई जब यूनिवर्सिटी के एक स्टाफ़ सदस्य ने आदित्य प्रकाश के अपने लंच को माइक्रोवेव में गरम करने पर आपत्ति जताई. यह लंच था पालक पनीर, जो उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है और जिसे पिसे हुए पालक और पनीर से बनाया जाता है. स्टाफ़ सदस्य की आपत्ति की वजह थी सब्ज़ी की ‘गंध’.

बीबीसी के सवालों के जवाब में यूनिवर्सिटी ने कहा कि प्राइवेसी क़ानूनों के चलते वह छात्रों के साथ हुए भेदभाव और उत्पीड़न से जुड़े ‘ख़ास हालातों’ पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती. हालांकि, उसका कहना है कि वह अमेरिकी क़ानूनों और यूनिवर्सिटी की नीतियों के तहत संरक्षित सभी छात्रों, फ़ैकल्टी और स्टाफ़ के लिए एक समावेशी माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे उनका राष्ट्रीय मूल, धर्म, संस्कृति या कोई अन्य पहचान क्यों न हो.

By admin