• Sun. Mar 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पावर बैंक पर प्रतिबंध क्यों लगा रही हैं एयरलाइन कंपनियां?

Byadmin

Mar 15, 2025


विमान में आग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया में हुए एक विमान हादसे के कारणों की अंतरिम जांच में पाया गया है कि विमान में आग पावर बैंक के कारण लगी थी.

दक्षिण कोरिया में एयरबस ए321 सीईओ में आग लगने के कारण का पता चल गया है. स्थानीय अधिकारियों न बताया है कि आग लगने का कारण पावर बैंक था.

दक्षिण कोरिया के गुमहाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 28 जनवरी 2025 को एयर बुसान के एक यात्री विमान में आग लग गई थी. इसमें तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे.

दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने 14 मार्च को बताया कि जांच में पता चला है कि पावर बैंक में ख़राबी आ गई थी. इसके कारण विमान में आग लग गई. पावर बैंक विमान के ऊपरी हिस्से में स्थित था, जहां सबसे पहले आग लगी थी.

जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्हें जो पावर बैंक मिला, उस पर जलने के निशान थे. हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि आख़िर पावर बैंक की बैटरी में ख़राबी क्यों हुई थी? महत्वपूर्ण बात यह है कि यह केवल अंतरिम जांच रिपोर्ट है. अभी विमान की अंतिम जांच रिपोर्ट सामने आना बाक़ी है.

By admin