• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मुसलमान नौजवानों और पंक्चर’ वाले बयान पर कांग्रेस और ओवैसी क्या बोले?

Byadmin

Apr 15, 2025


पीएम मोदी का पंक्चर वाला बयान

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार में एक रैली को संबोधित करते हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी वक्फ़ को लेकर तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.

उन्होंने कहा कि, “वक्फ़ की संपत्ति का अगर ईमानदारी से उपयोग हुआ होता तो मुसलमान नौजवानों को साइकिल का पंक्चर बनाकर ज़िंदगी नहीं गुजारनी पड़ती.”

उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ़ भू-माफियाओं का भला हुआ है. कांग्रेस ने पीएम के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि पीएम एक समुदाय विशेष को ‘पंक्चर बनाने वाला’ बुला रहे हैं.

इस पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

By admin