• Fri. Nov 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

‘पीएम मोदी और जयशंकर के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं’, कनाडा ने जारी बयान में क्या कहा?

Byadmin

Nov 22, 2024


बॉन्डी

इमेज स्रोत, Reuters

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्डलाइनर रिपब्लिकन मैट गेट्स को अटॉर्नी जनरल बनाने की घोषणा की थी लेकिन घोषणा के आठ दिन बाद गेट्स ने अपना नाम वापस ले लिया है.

मैट गेट्स के नाम पर रिपब्लिकन पार्टी के भीतर ही विरोध शुरू हो गया था. डेमोक्रेटिक पार्टी के लोग तो नाम की घोषणा होने के बाद से ही सवाल उठा रहे थे.

गेट्स ने पिछले हफ़्ते ही हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से इस्तीफ़ा दे दिया था. एथिक्स कमिटी के पास गेट्स से जुड़े एक मामले की जांच चल रही है.

उन पर 17 साल की एक नाबालिग़ लड़की के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप है. हालांकि गेट्स ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है.

अब ट्रंप ने मैट गेट्स की जगह पैम बोंडी को अटॉर्नी जनरल बनाने की घोषणा की है. पैम बोंडी फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल हैं और ट्रंप की वकील भी रही हैं.

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर जारी बयान में कहा, ”मुझे यह घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पैम बोंडी अमेरिका की अगली अटॉर्नी जनरल होंगी. पैम पिछले 20 सालों से एक प्रॉसिक्युटर रही हैं और हिंसक अपराधियों को लेकर बहुत ही सख़्त रही हैं.

फ्लोरिडा की सड़कों को सुरक्षित बनाने में इनकी अहम भूमिका रही है.

फ्लोरिडा की पहली महिला अटॉर्नी जनरल के रूप में पैम ने ड्रग्स तस्करी के ख़िलाफ़ शानदार काम किया है.”

पैम बोंडी के नाम की घोषणा के बाद कहा जा रहा है कि मैट गेट्स को लेकर जो आलोचना हो रही थी, उससे अब ध्यान हट जाएगा क्योंकि बोंडी रिकॉर्ड अच्छा है. बोंडी ट्रंप की वफ़ादार सहयोगी हैं.

By admin