• Thu. Oct 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने पाँच साल बाद रूस में बैठकर की बात, जानिए क्या-क्या हुआ

Byadmin

Oct 24, 2024


भारत-चीन

इमेज स्रोत, @narendramodi

इमेज कैप्शन, क़रीब पाँच साल बाद रूस के कज़ान में मिले पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पाँच साल बाद रूस के कज़ान में बुधवार को ब्रिक्स समिट से अलग द्विपक्षीय मुलाक़ात हुई.

कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं की 50 मिनट तक बात हुई. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे.

शी जिनपिंग से मुलाक़ात की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”रूस के कज़ान में ब्रिक्स समिट से अलग राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात हुई. दोनों देशों के लोगों के अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के साथ स्थिरता के लिए भारत-चीन संबंध अहम हैं. आपसी भरोसा, आदर और संवेदनशीलता ही दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को राह दिखाएंगे.”

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाक़ात के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है.

By admin