• Tue. Mar 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पीएम मोदी का 3 घंटे से ज़्यादा का इंटरव्यू लेने वाले लेक्स फ्रीडमैन कौन हैं?

Byadmin

Mar 18, 2025


प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लेते हुए लेक्स फ्रीडमैन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लेते हुए लेक्स फ्रीडमैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट के लिए 3 घंटे से भी ज़्यादा समय का इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू के बाद लेक्स फ्रीडमैन सुर्खियों में हैं.

इंटरव्यू लेने के बाद फ्रीडमैन ने एक्स पर लिखा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटे की शानदार बातचीत की. यह मेरी ज़िंदगी की सबसे दमदार बातचीत थी.”

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर कहा, “लेक्स फ्रीडमैन के साथ यह वास्तव में एक दिलचस्प बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए गए साल और सार्वजनिक ज़िंदगी की यात्रा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.”

फ्रीडमैन इससे पहले भी कई जानी-मानी हस्तियों का इंटरव्यू ले चुके हैं, इनमें अरबपति बिज़नेसमैन एलन मस्क का इंटरव्यू भी शामिल है.

By admin