इमेज स्रोत, Getty Images
गोवा के एक नाइट क्लब हादसे के सिलसिले में गोवा सरकार ने विदेश मंत्रालय से अभियुक्त गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द किए जाने का अनुरोध किया है.
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय पासपोर्ट अधिनियम के तहत पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा है.
गोवा के नाइट क्लब में छह दिसंबर की रात भीषण आग लग गई थी जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. इस क्लब के मालिकों में गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा शामिल हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सौरभ और गौरव लूथरा, उत्तरी गोवा में स्थित नाइट क्लब ‘बर्च बाई रोमियो लेन’ नाइट क्लब के सह मालिक हैं और आग की घटना के तुरंत बाद थाईलैंड के फ़ुकेट भाग गए.
एजेंसी के मुताबिक़, उनके ख़िलाफ़ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को इस दोनों को गिरफ़्तारी से किसी भी तरह की अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया, जबकि आग की घटना के सिलसिले में उनके पार्टनर को हिरासत में लिया गया है.
हालांकि, अदालत में, लूथरा भाइयों के वकील ने यह आरोप ख़ारिज किया कि वे भाग गए थे. उन्होंने दावा किया कि यात्रा एक बिज़नेस मीटिंग के लिए थी और कहा कि दोनों भाई केवल लाइसेंस धारक हैं, न कि नाइट क्लब के असली मालिक.