डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर मार्च 2025 से शुरू हुई बातचीत का परिणाम अब सामने आ गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन के बीच फोन कॉल पर एफटीए डील डन की गई।
न्यूजीलैंड सरकार ने प्रेस रिलीज के जरिए दोनों देशों के बीच हुई इस डील की घोषणा भी कर दी है। वहीं पीएम मोदी ने भी इस डील के बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है।