• Fri. Jan 30th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

पीएम मोदी ने बाइडेन को दिया था 7750 डॉलर का चांदी का ट्रेन सेट, अमेरिका ने महंगे उपहारों की सूची सार्वजनिक की

Byadmin

Jan 30, 2026


आईएएनएस, वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट में भारतीय नेताओं द्वारा अमेरिका के शीर्ष नेताओं को दिए गए महंगे उपहारों का विवरण सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन को जुलाई 2024 में 7,750 डालर मूल्य का स्टर्लिंग सिल्वर ट्रेन सेट भेंट किया था, जिसे बाद में नेशनल आर्काइव्स में स्थानांतरित कर दिया गया।

यह रिपोर्ट स्टेट डिपार्टमेंट के आफिस ऑफ द चीफ ऑफ प्रोटोकाल द्वारा जारी की गई है और इसमें वर्ष 2024 के दौरान विभिन्न अमेरिकी एजेंसियों को रिपोर्ट किए गए उपहारों का ब्यौरा दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 के लिए “न्यूनतम मूल्य” की सीमा 480 डालर तय की गई थी।व्हाइट हाउस से जुड़े विवरण में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 सितंबर 2023 को राष्ट्रपति बाइडेन को लकड़ी का चेस्ट, स्कार्फ, केसर, चाय के लिए लकड़ी का डिब्बा भेंट किया था, जिनकी अनुमानित कीमत 562 डॉलर थी। चाय और केसर जैसे नाशवान पदार्थों को छोड़कर अन्य वस्तुएं नेशनल आर्काइव्स को सौंप दी गईं।

रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि प्रथम महिला जिल बाइडेन को 21 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से 2,969 डालर मूल्य की पश्मीना शाल दी गई, जिसे भी नेशनल आर्काइव्स को स्थानांतरित किया गया।

इसके अलावा, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन को 599 डालर मूल्य का कश्मीरी पश्मीना स्कार्फ भेंट किया गया, जिसे जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन (जीएसए) को सौंपा गया।रिपोर्ट में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए भी एक प्रविष्टि है।

इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 18 अक्टूबर 2024 को उन्हें 1,330 डालर मूल्य का ‘भगवान कृष्ण रास लीला’ सिल्वर बाक्स उपहार में दिया, जिसे नेशनल आर्काइव्स को हस्तांतरित किया गया। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सेकेंड जेंटलमैन डगलस एमहाफ को 585.65 डॉलर मूल्य के कफलिंक्स भी भेंट किए थे।

रक्षा विभाग से संबंधित एक प्रविष्टि में बताया गया है कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 24 नवंबर 2022 को तत्कालीन अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन को 3,700 डालर मूल्य की शिव नटराज कांस्य प्रतिमा भेंट की थी, जो फिलहाल जीएसए को स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया में है।

By admin