• Thu. Oct 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

पीएम मोदी ने ब्रिक्स के समापन भाषण में ऐसा क्या कहा कि चीन और रूस को चुभने वाला बताया जा रहा

Byadmin

Oct 24, 2024


ब्रिक्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने ब्रिक्स के समापन भाषण में कई ऐसी बातें कहीं, जिनकी हो रही है चर्चा

रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद ख़ालिद जमाली ने पिछले साल नवंबर में ब्रिक्स में शामिल होने के लिए आवेदन किया था.

पाकिस्तान को चीन का समर्थन हासिल था. रूस ने भी पाकिस्तान के आवेदन का समर्थन कर दिया था.

रूस के उपप्रधानमंत्री अलेक्सई ओवरचुक ने पिछले महीने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था, ”हमें ख़ुशी है कि पाकिस्तान ने ब्रिक्स की सदस्यता के लिए आवेदन किया है. ब्रिक्स और शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन मैत्रीपूर्ण संगठन हैं. हम पाकिस्तान की सदस्यता का समर्थन करेंगे.”

ओवरचुक ने कहा था, ”पिछले कुछ सालों में ब्रिक्स का विस्तार हुआ है. दुनिया भर के देश इसमें शामिल होने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं. पाकिस्तान के साथ हमारा बहुत अच्छा संबंध है.”

By admin