• Sat. Apr 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस से मुलाक़ात में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया तो जवाब में वो क्या बोले?

Byadmin

Apr 5, 2025


प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, तनाव के बीच बीते आठ महीने में पहली बार पीएम मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच थाईलैंड में मुलाक़ात हुई.

भारत और बांग्लादेश में तनाव के बीच पीएम मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस की पहली मुलाक़ात में हिंदुओं की सुरक्षा और शेख़ हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा हावी रहा.

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हो रहे बिम्स्टेक (बे ऑफ़ बंगाल इनिशिएटिव फ़ॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) के छठे शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की ये मुलाक़ात हुई.

इस मुलाक़ात से ये तो दिखा कि दोनों नेता संबंधों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशें कर रहे हैं और भविष्य में वार्ता के दरवाज़े खुले रखने का संकेत दे रहे हैं.

दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को लेकर सहयोगी और रचनात्मक रिश्ते को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की.

By admin