• Sun. Jan 25th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

पीएम मोदी मार्क टली के निधन पर बोले- वह पत्रकारिता की एक प्रभावशाली आवाज़ थे

Byadmin

Jan 25, 2026


मार्क टली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मार्क टली भारत में काफ़ी लोकप्रिय थे (फ़ाइल फ़ोटो)

भारत में बीबीसी के पूर्व संवाददाता और वरिष्ठ पत्रकार सर मार्क टली का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया.

दशकों तक मार्क टली की आवाज़ ब्रिटेन और दुनिया भर में बीबीसी के चाहने वालों के लिए जानी-पहचानी थी. एक संवाददाता के तौर पर वो भारत में काफ़ी लोकप्रिय थे.

उन्होंने युद्ध, अकाल, दंगे और हत्याएं, भोपाल गैस त्रासदी और ऑपरेशन ब्लू स्टार जैसी कई घटनाओं को कवर किया था.

उन्होंने साल 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस को भी कवर किया था, जहाँ एक बड़ी भीड़ ने उन्हें कई घंटों तक एक कमरे में बंद कर लिया था. बाद में एक स्थानीय अधिकारी और एक हिंदू पुजारी ने उनकी मदद की.

मार्क टली के निधन पर कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

By admin