• Tue. Jan 6th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘पीएम मोदी युद्ध चाहते तो पाकिस्तान का सफाया हो गया होता’, रामदास आठवले ने क्यों कही ये बात?

Byadmin

Jan 5, 2026


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युद्ध जैसी स्थिति चाहते तो पाकिस्तान का नक्शा ही मिट गया होता।

उन्होंने कहा कि पहलगाम में जब हमारे लोग मारे गए तो ऑपरेशन सिंदूर के जरिये उसका बदला लिया गया। सौ से अधिक आतंकी मारे गए। वह एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

ओवैसी ने क्या कहा था?

आवैसी ने कहा था कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके देश से पकड़ सकते हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 26-11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए ऑपरेशन को हरी झंडी दे सकते हैं।

By admin