• Sun. May 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पीएम मोदी समेत दुनिया के कई नेताओं ने एंथनी अल्बनीज़ को चुनावी जीत की ऐसे दी बधाई

Byadmin

May 4, 2025


वॉरेन बफेट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वॉरेन बफ़ेट को दुनिया का सबसे सफल निवेशक माना जाता है.

अरबपति निवेशक वॉरेन बफ़ेट ने एलान किया है कि वे इस साल के अंत में बर्कशायर हैथवे के सीईओ के पद से इस्तीफ़ा दे देंगे.

94 साल के बफ़ेट ने अपनी कंपनी की वार्षिक बैठक में कहा कि वो वाइस प्रेसिडेंट ग्रेग एबल को कंपनी की बागडोर सौंपेंगे.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वह समय आ गया है कि जब ग्रेग को साल के अंत में कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (चीफ़ एग्जीक्यूटिव) बन जाना चाहिए.”

बफ़ेट ने बर्कशायर हैथवे को एक समय में विफल होती टेक्सटाइल कंपनी से एक बड़ी निवेश कंपनी में बदला था जिसकी वर्तमान में कीमत करीब 1.16 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 870 अरब पाउंड) है.

उन्हें दुनिया का सबसे सफल निवेशक माना जाता है.

बर्कशायर हैथवे के पास 60 से अधिक कंपनियां हैं, जिनमें बीमा कंपनी गेको, बैटरी निर्माता ड्यूरासेल और कई रेस्तरां जैसे डेयरी क्वीन शामिल हैं.

इसके अलावा, उसके पास एप्पल, कोका कोला, बैंक ऑफ़ अमेरिका और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी कंपनियों में भी बड़ी हिस्सेदारी है.

पिछले महीने ब्लूमबर्ग के मुताबिक, वॉरेन बफ़ेट दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति थे, जिनकी कुल संपत्ति 154 अरब डॉलर है.

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी बफ़ेट के रिटायर होने पर एक्स पर पोस्ट किया.

उन्होंने लिखा, “वॉरेन जैसा कोई नहीं है और उन अनगिनत लोगों में से मैं भी एक हूं जो उनकी समझदारी से बहुत प्रेरित हुए हैं.”

By admin