डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में ऐतिहासिक शनिवार वाडा में मुस्लिम महिलाओं के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों और बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने गौमूत्र छिड़ककर और शिव वंदना करके ‘शुद्धिकरण’ समारोह आयोजित किया।
इस घटना ने महाराष्ट्र में तीखा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। विपक्ष ने सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया है। मेधा कुलकर्णी ने शनिवार वाडा को मराठा साम्राज्य का प्रतीक बताते हुए इसे नमाज के लिए अनुचित स्थान करार दिया।
उन्होंने कहा, “यह पुणेकरों के लिए चिंता और आक्रोश का विषय है। हमने शनिवार वाडा में शिव वंदना की और स्थान को शुद्ध किया। हम भगवा झंडा फहराना चाहते थे, लेकिन अधिकारियों ने रोक दिया।”