• Tue. Dec 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पुतिन के आवास पर कथित ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान ने ये कहा

Byadmin

Dec 30, 2025


ट्रंप और नेतन्याहू

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ट्रंप ने ग़ज़ा के पुनर्निर्माण पर भी प्रतिक्रिया दी है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फ़्लोरिडा में इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से मुलाक़ात की.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह ग़ज़ा पीस प्लान के दूसरे चरण तक ‘बहुत जल्दी’ पहुँचने की उम्मीद कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमास ने जल्द हथियार नहीं डाले, तो उसे ‘गंभीर नतीजे’ भुगतने होंगे.

20 सूत्रीय पीस प्लान में हमास के निरस्त्रीकरण की शर्त शामिल है.

बैठक के बाद नेतन्याहू के साथ प्रेस कॉन्फ़ेंस में ट्रंप ने कहा कि इसराइल ने योजना का ‘100 फ़ीसदी पालन’ किया है.

लेकिन ट्रंप के इस दावे के बावजूद ग़ज़ा में इसराइली सेना के हमले जारी हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अगर ईरान अपने बैलिस्टिक मिसाइल या परमाणु हथियार कार्यक्रम को फिर से आगे बढ़ाता है, तो अमेरिका उसके ख़िलाफ़ एक और बड़े हमले का समर्थन कर सकता है.

उन्होंने यह भी कहा कि ग़ज़ा में पुनर्निर्माण का काम ‘बहुत जल्दी’ शुरू हो सकता है.

ग़ज़ा पीस प्लान अक्तूबर में लागू हुई थी. इसके दूसरे चरण के तहत ग़ज़ा में एक टेक्नोक्रेटिक सरकार बनाई जाएगी, हमास हथियार डालेगा और इसराइली सैनिक इलाक़े से पीछे हटेंगे.

इसके बाद ग़ज़ा के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी.

हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सीज़फ़ायर लागू होने के बाद से ग़ज़ा में इसराइली सेना की ओर से कम से कम 414 फ़लस्तीनियों को मार दिया गया है.

By admin