• Fri. Dec 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पुतिन के भारत दौरे के बारे में चीन में क्या लिखा जा रहा है?

Byadmin

Dec 5, 2025


पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारतीय दौरे पर चीन की भी नज़र है.

चीन की मीडिया और विशेषज्ञ पुतिन की इस यात्रा को भारत पर ‘अमेरिकी दबाव’ से जोड़कर देख रहे हैं.

चीनी मीडिया में कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन की 4-5 दिसंबर की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका और भारत के बीच तनाव बढ़ा है. साथ ही ऊर्जा संबंधों और बड़े रक्षा समझौतों जैसे संभावित मुद्दों की भी चर्चा की गई है.

यह पुतिन की चार साल में पहली भारत यात्रा है और भारत-रूस संबंधों की 25वीं सालगिरह के मौके पर हो रही है.

By admin