• Thu. Dec 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पुतिन के भारत दौरे से पहले अमेरिका ने की यह घोषणा

Byadmin

Dec 4, 2025


अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत और अमेरिका के रिश्तों में इस समझौते को एक अहम क़दम माना जा रहा है

अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से पहले भारत के साथ रक्षा सहयोग से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है. अमेरिका ने इसे दोनों देशों के रक्षा संबंधों के लिए ‘अच्छी ख़बर’ बताया है.

दक्षिण और मध्य एशिया से संबंधित अमेरिकी नीति देखने वाला ब्यूरो ऑफ़ साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर दी.

ब्यूरो ने बताया कि भारत के रक्षा मंत्रालय ने अपने 24 एसएस-60आर सीहॉक हेलिकॉप्टरों के लिए सस्टेनमेंट पैकेज पर हस्ताक्षर किए हैं. इन हेलिकॉप्टरों का विकास लॉकहीड मार्टिन ने किया है.

बयान के अनुसार, 94.6 करोड़ डॉलर का यह पैकेज भारतीय नौसेना की समुद्री क्षमताओं को मज़बूत करेगा और अमेरिका सहित क्षेत्रीय साझेदारों के साथ तालमेल बढ़ाएगा.

अमेरिका ने कहा कि यह क़दम दोनों देशों को अधिक सुरक्षित और समृद्ध बनाने में मदद करेगा.

24 एसएस-60आर सीहॉक हेलिकॉप्टर को बनाने वाली कंपनी इसे समुद्र में काम करने वाला दुनिया का सबसे अच्छा हेलिकॉप्टर कहती है, जिसे ख़ास तौर पर समुद्री जहाज़ से उड़ने और उतरने के लिए बनाया गया है.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं. उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मुद्दों पर चर्चा होनी है.

By admin