इमेज स्रोत, Sefa Karacan/Anadolu via Getty Images
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस की राजधानी मॉस्को में रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव से मुलाक़ात की है. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी पर बात हुई.
इसके अलावा बैठक में भारत-रूस 23वीं वार्षिक शिखर बैठक की तैयारियों पर भी चर्चा हुई.
भारत और रूस के बीच 23वीं वार्षिक शिखर बैठक होने वाली है. इसके लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत का दौरा करेंगे.
रूसी विदेश मंत्री से मुलाक़ात पर जयशंकर ने कहा, “विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव से मॉस्को में मुलाक़ात कर ख़ुशी हुई. इस दौरान व्यापार और निवेश, ऊर्जा, मोबिलिटी, कृषि, तकनीक, संस्कृति और द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा हुई.”
उन्होंने बताया, “हमने क्षेत्रीय, वैश्विक और बहुपक्षीय मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. साथ ही 23वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई.”