• Sat. Dec 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पुतिन-मोदी मुलाक़ात: इन अहम समझौतों पर बनी सहमति

Byadmin

Dec 6, 2025


नरेंद्र मोदी के साथ पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत और रूस के बीच 23वीं वार्षिक बैठक हो रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया.

यहां भारत और रूस के बीच 23वीं वार्षिक बैठक हुई.. इस मुलाकात का मकसद रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और आर्थिक सहयोग जैसे अहम क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करना था.

पुतिन चार साल बाद भारत की दो दिन की राजकीय यात्रा पर आए हैं.

सुबह पुतिन राजघाट गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने फूलों की माला चढ़ाई और विज़िटर बुक पर हस्ताक्षर किए.

राजघाट आने से पहले राष्ट्रपति पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत दिया गया. तीनों सेनाओं ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

By admin