• Sun. Aug 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पुरुलिया में जब आसमान से हुई थी बंदूक़ों की बारिश – विवेचना

Byadmin

Aug 3, 2025


 रूसी एंटोनोव ए एन 26 विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पुरुलिया में इसी रूसी एंटोनोव एएन 26 विमान ने हथियार गिराए गए थे

बात दिसंबर, 1995 की है. 17 दिसंबर की रात क़रीब चार टन वज़न के ख़तरनाक हथियार लाद कर एक रूसी एंटोनोव एएन 26 विमान ने कराची से ढाका के लिए टेकऑफ़ किया.

उस विमान में आठ यात्री सवार थे. एक डेनिश शख़्स किम पीटर डेवी, एक ब्रिटिश हथियार विक्रेता पीटर ब्लीच, सिंगापुर का रहने वाला भारतीय मूल का एक व्यक्ति दीपक मणिकान और चालक दल के पाँच सदस्य.

ये पाँचों रूसी बोलते थे और लातविया के नागरिक थे. विमान ने वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर ईंधन भरवाया. वहीं पर तीन पैराशूटों को जहाज़ में लदे हथियारों से जोड़ा गया.

पीटर ब्लीच ने सीबीआई को दिए अपने बयान में इन बातों को स्वीकार किया था और यह भी माना था कि कराची आने से पहले बुल्गारिया के बर्गास में सारे हथियार इस विमान पर लादे गए थे.

By admin