• Thu. Dec 5th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

पुलवामा आतंकी हमला,पुलवामा में छुट्टी पर आए सेना के जवान को आतंकियों ने मारी गोली, सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करके शुरू किया ऑपरेशन – jammu and kashmir terror attack army jawan shot at by terrorists in pulwama know latest updates

Byadmin

Dec 5, 2024


श्रीनगर (गोविंद चौहान): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में आतंकियों ने सेना के एक जवान पर फायरिंग की। जवान छुट्टी पर था और घर आया हुआ था। उसके पैर में गोली लगी है और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक बयान में बताया है कि पुलवामा के त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना ने बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है, जहां छुट्टी पर आए एक सैनिक को आतंकवादियों ने गोली मार दी। सैनिक की हालत स्थिर है। तलाशी अभियान जारी है।
पुंछ में भी दुस्साहस
पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना की एक पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन हमले के बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपॅरेशन शुरू कर दिया गया है। ताकि हमला करने वाले आतंकियों का पता लगाया जा सके। जानकारी के अनुसार दोपहर को आतंकियों ने एक दम से सुरनकोट इलाके में स्थित सेना के कैंप के पीछे सेना की पोस्ट पर हमला किया। दो ग्रेनेड फेंके गए। लेकिन सिर्फ एक ही फटा है। जिस जगह पर ग्रेनेड फटा वहा पर कोई भी मौजूद नहीं था। जिससे की कोई नुकसान नहीं हुआ है।

पूरे इलाके की घेरेबंदी की
हमले के बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपॅरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान पोस्ट के पास दीवार के पास ग्रेनेड की पिन बरामद हुई है। जिससे साफ हुआ है कि आतंकियों ने दिवार के दूसरे तरफ से ग्रेनेड को फेंका।। इसलिए वहा से पिन को बरामद किया गया है। अतिरिक्त जवानों को बुलाकर पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है। ताकि आतंकियों का सुराग लगाया जा सके। इस हमले के बाद पूरे जिले में सुरक्षा को कड़ा किया गया है। ताकि आतंकियों के किसी प्लान को कामयाब ना होने दिया जाए।

By admin