• Tue. Dec 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

‘पुष्पा’ से आज सुबह 11 बजे होगी पूछताछ, भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने भेजा नोटिस

Byadmin

Dec 24, 2024


Pushpa 2 चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर पर फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। इस दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर हैदराबाद पुलिस ने उन्हें एक नया नोटिस जारी किया है। मंगलवार सुबह 11 बजे उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।

जेएनएन, नई दिल्ली।  पुष्पा-2 फिल्म (Pushpa 2) के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।  चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर पर फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।  इस दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय पुत्र घायल हो गया था।

इस मामले को लेकर हैदराबाद पुलिस ने उन्हें एक नया नोटिस जारी किया है। मंगलवार सुबह 11 बजे उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। चिक्कड़पल्ली पुलिस ने उन्हें पेशी के लिए बुलाया है। एक्टर की कानूनी टीम को ये नोटिस भेजा गया है।

अल्लू अर्जुन के घर में फेंके गए थे टमाटर

बता दें कि रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी की ज्वाइंट एक्शन कमेटी (ओयू-जेएसी) का सदस्य होने का दावा करने वाले प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अल्लू अर्जुन के आवास पर गमले और कुछ अन्य चीजें तोड़ दी थी। वे भगदड़ में मारी गई महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना की निंदा की है और पुलिस को कानून-व्यवस्था के मामले में सख्ती बरतने का निर्देश दिया।
पुलिस ने बताया कि रविवार को प्रदर्शनकारी अल्लू अर्जुन के आवास पर पहुंचे। उनमें से एक परिसर की दीवार पर चढ़ गया और अंदर टमाटर फेंकने लगा। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे उतारने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने वहां रखे गमले तोड़ दिए। उन्होंने अभिनेता के विरुद्ध नारेबाजी भी की और महिला के स्वजन के लिए एक करोड़ रुपये सहायता की मांग की।

छह प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनके व तोड़फोड़ में शामिल कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। उनकी एक तख्ती पर लिखा था कि फिल्म निर्माण से करोड़ों रुपये कमाए जा रहे हैं, जबकि फिल्म देखने वाले मर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के समय अभिनेता घर पर नहीं थे। पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने कहा कि कानून अपना काम करेगा।
अल्लू अर्जुन ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि वे जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें। ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, हमेशा की तरह किसी भी तरह की अभद्र भाषा या व्यवहार का सहारा न लें। फर्जी आइडी और फर्जी प्रोफाइल के जरिये मेरा प्रशंसक बनकर अगर कोई अभद्र पोस्ट करने में शामिल होगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
महिला की मौत से जुड़े सवालों पर तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र ने करीमनगर में कहा कि फिल्मी हस्तियों एवं अन्य लोगों को समझना चाहिए कि नागरिकों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और उन्हें उसके अनुसार ही आचरण करना चाहिए। वहीं, हैदराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले बाउंसरों को सख्त चेतावनी दी है और कहा कि उनके आचरण की जिम्मेदारी उन वीआईपी की होगी जिनकी सुरक्षा में वे तैनात होंगे।
यह भी पढ़ें: 20 करोड़ की मांग और घर पर तोड़-फोड़ के बाद Pushpa 2 के एक्टर ने सेफ जगह पहुंचाया परिवार; पढ़िए क्या है संध्या थिएटर से जुड़ा विवाद

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin